(मोहनलालगंज के गणेशखेड़ा में भाजपा नेता व समर्थको को जनसम्पर्क के दौरान बुजुर्ग ने सुनाई मोदी के कार्यो की सराहना करते हुये कविता)
मोहनलालगंज।कश्मीर की वादिन मा जंग का कौनो राजा रोक न पावा मोदी ने झण्डा गाडेव हिन्दुस्तान का नाम बनावे……मोदी सरकार के कार्यो की सराहना करते हुये ऐसी पंक्तियां मंगलवार को 80 साल के बुजुर्ग प्यारे लाल ने गणेशखेड़ा गांव पहुचे भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक तिवारी व समर्थकों को तब सुनाई जब वो सरकार की उपलब्धियां बताकर नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के लिये वोट मंगा रहे थे।इस दौरान भाजपा नेता ने बुजुर्ग को गले लगा लिया तो समर्थको ने भारत माता की जय व हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगायें।बुजुर्ग प्यारेलाल द्वारा मोदी सरकार के कार्यो की सराहना करते हुये सुनाई गयी कविता को मौके पर मौजूद समर्थको ने वीडियों बनाकर सोशल मीडिया के फेसबुक व ट्वीटर पर अपलोड कर दिया।जिसे लोगो ने पसंद कर बुजुर्ग की सराहना की।बीते कई दिनो से भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक तिवारी सैकड़ो कार्यकर्ताओ व समर्थको संग भाजपा की रिकार्ड मतो से नगर पंचायत चुनाव में जीत के लिये गौरा,बिन्दौवा,अतरौली,भोलाखेड़ा,
अहमदपुर खालसा,भेदुवा,भाटनखेड़ा,कुटी,
शीतलखेड़ा,राजाखेड़ा,छिबऊखेड़ा समेत दर्जनो गांवो में मतदाताओ से डोर टू डोर मिलकर भाजपा सरकार की जनकल्याणी योजनाओ व उपलब्धियां को बताकर वोट मांग रहे है,भाजपा नेता अशोक तिवारी को इस दौरान जनता का समर्थन भी मिल रहा है।जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों से टिकट के दावेदारो में खलबली मची हुयी है।सूत्रो की माने तो अशोक तिवारी को चेयरमैन पद के लिये भाजपा से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।इस दौरान समाजसेवी हंसराज,भाजपा नेता मनीष तिवारी,अखिलेश रघुवंशी,राकेश तिवारी,शिव नारायण बाजपेयी,श्री राम लोधी,सुनील यादव तन्ना लोधी,सूरज लोधी,सदाशिव लोधी,पिंटू यादव समेत सैकड़ो समर्थक मौजूद रहें।