(मोहनलालगंज नगर पंचायत के फुलवरिया,बक्खाखेड़ा,रानीखेड़ा में भाजपा नेता ने जनसम्पर्क कर मांगे वोट)
मोहनलालगंज।पूरे प्रदेश में विकास योजनाएं अभूतपूर्व ढंग से चल रही हैं। जन कल्याणकारी योजनाओं से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। पहली बार बिना भेदभाव गरीबों को बड़े पैमाने पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है….उक्त बाते भाजपा के वरिष्ठ व स्थानीय नेता अशोक तिवारी ने मोहनलालगंज नगर पंचायत के फुलवरिया,बक्खाखेड़ा,रानीखेड़ा गांवो में बुधवार को कार्यकर्ताओं व समर्थको के साथ डोर टू डोर जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओ से कही।उन्होने कहा जरूरतमंदों को आवास, राशन, शौचालय के साथ ही तमाम तरह की योजनाओ का लाभ मिला है।भाजपा नेता ने केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का बखान करते हुये मतदाताओ से आगामी नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर पूर्व प्रवक्ता आर के द्विवेदी,भाजपा नेता मनीष तिवारी,शिव नारायण बाजपेयी,रमा शुक्ला,अखिलेश सिहं,राहुल सिहं,
कैलाश कश्यप,अनिल तिवारी,पवन गौतम,गोकुल रावत,होरी लाल पाल समेत भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहें।