मोहनलालगंज।नगर पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत तय करने के लिए गुरुवार को स्थानीय भाजपा नेता अशोक तिवारी ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ व समर्थको के साथ डेहवा,कुशलीखेड़ा,नेवलखेड़ा गांवो में पहुंचकर मतदाताओ से डोर टू डोर जन सम्पर्क कर आगामी नगर निकाय चुनाव में भाजपा को वोट देकर भारी मतो से जिताने की अपील की।भाजपा नेता अशोक तिवारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के हर पात्र व्यक्ति को प्रदान किया गया। गरीबों के चेहरे पर खुशी का भाव लाना हमारी प्राथमिकताओं में रहा है।उन्होंने कहा कि गांवों के समाजिक व आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का निर्माण किया गया। गरीबों को नि:शुल्क आवास,शौचालय,गैस व विद्युत कनेक्शन दिया गया।जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचा।बीते 15दिनो से नगर पंचायत के कई दर्जनो गांवो का दौरा कर भाजपा नेता अशोक तिवारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ व उपलब्धियां को बताकर वोट मांग रहे है।जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों से टिकट के दावेदार सम्भावित प्रत्याशियों में खलबली मची हुयी है।
इस मौके पर समाजसेवी हंसराज,रमेश यादव,अजय सिहं मनीष सिहं,अखिलेश रघुवंशी,भाजपा नेता मनीष तिवारी,राहुल सिहं,कौशल मिश्रा,रमा शुक्ला समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहें।
