निगोहां। निगोहां स्थित बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में गुरुवार को आचार्य जगदीश चंद्र बोस की याद में इंजीनियरिंग एवम् फार्मेसी कॉलेज के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमे फार्मेसी टीम विजेता रही ।

विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच फार्मेसी के छात्र दिव्यांश पटेल को दिया गया। अंपायरिंग एम बी सिंह, नालनीश गुप्ता द्वारा की गई। मैच के दौरान कॉलेज के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह, उपाध्यक्ष रीना सिंह , निदेशक डॉ धीरेंद्र कुमार, निदेशक डॉ आलोक कुमार शुक्ला , एसएसी हेड अनामिका मौर्य, डिप्लोमा हेड अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।
