मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के कुढा ग्राम पंचायत के प्रधान अमरीष कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया गांव में गया प्रसाद,पीताम्बर,रामनिधि व नरेश के बीच काफी समय से एक जमीन की कब्जेदारी को लेकर चल रहे विवाद की सूचना पर वो मौके पर मामले को सुलझाने पहुंचे तो एक पक्ष के नरेश व उनके बेटे बृजेश,नीलेश,मुन्ना समेत अन्य परिजन उग्र हो गये ओर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये धक्का देकर गिराने के साथ मारपीट की कोशिश की।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित प्रधान की तहरीर पर चार नामजद समेत अज्ञात के विरूद्ब मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत एसी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
