अधिवक्ता की पैतृक जमीन दबंगो ने कब्जाने का किया प्रयास,रोकने पर मारपीट की कोशिश
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली के कुढा गांव मे आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने सोमवार को एक परिवार की पैतृक जमीन कब्जाने का प्रयास किया,इस दौरान उक्त जमीन लगे जानवरो के बांधने के खूंटे उखाड़ कर फेक दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिवक्ता व उसके परिवार ने विरोध किया तो दबंगो ने मारपीट की कोशिश करते हुये जान से मारने की धमकी दी।जिसके बाद पीड़ित अधिवक्ता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस नौ आरोपियो के विरूद्व बलवा,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।मोहनलालगंज के कुढा गांव निवासी बृजेश तिवारी ने बताया वो पेशे से अधिवक्ता है उनकी गांव में घर के सामने पैतृक जमीन है,जहां वो अपने जानवरो को बंधाने के साथ घुरा डालते है,जिस पर कई बार दबंग किस्म के पड़ोसी अवैध कब्जे का प्रयास कर चुके है,बीते सोमवार की सुबह एक बार फिर उक्त जमीन पर कब्जा करने पहुंचे अवनीश कुमार,मदन साहू,मनीष,संदीप,विनीत,अरूण,
विष्णु दत्त,संधा,उषा ने खूंटे उखाड़कर फेकने के साथ ही गाय को खोल ले गये ओर घुरा भी उठाकर फेक दिया,सूचना के बाद जब उन्होने परिवार संग पहुंचकर विरोध किया तो गाली-गालौज करते हुये मारपीट करने की कोशिश के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर नौ आरोपियों के विरूद्व बलवा,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
पुलिस के रोकने के बाद भी दबंगो ने दोबारा किया कब्जे का प्रयास…
सोमवार को जमीन की कब्जेदारी को लेकर दोनो पक्षो में विवाद के बाद पुलिस ने विवादित जमीन पर कोई भी कार्य किये जाने की मौके पर पहुंचकर हिदायत भी दी थी,पीड़ित अधिवक्ता बृजेश कुमार ने बताया जिसके बाद भी मगंलवार को आरोपी पक्ष ने अपने परिवार के आधा दर्जन लोगो के साथ मिलकर उक्त जमीन पर जबरन बांस बल्ली बांधकर कब्जा करने लगे,जिसके बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने पर सभी भाग निकले।पीड़ित ने पुलिस से दोबारा शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।