(उदयपुर गांव से गुजरी रेलवे लाइन पर फाटक बनाये जाने की रेलवे से लेकर सांसद से कर चुके ग्रामीण मांग,
,जल्द न बनाया गया गेट तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन
मोहनलालगंज।निगोहां के उदयपुर गांव के पास अंग्रेजो के समय से बनाये गए रेलवे फाटक को 2019 में बंद कर दिए जाने के बाद ग्रामीण किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर गेट को पुनः खुलवाने के लिए सोमवार को ग्रामीण किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से पोर्टल पर शिकायती पत्र भेज कर फाटक लगाए जाने की मांग की।निगोहां उदयपुर गांव के पास रेलवे फाटक संख्या 187-सी/1 ई 2019 में बंद कर दिया गया था।सोमवार को इस फाटक पर सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं और किसान एकत्रित होकर फाटक खुलवाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। गांव के रहने वाले किसान राजकुमार, लवकुश, मनोहरलाल, रामकुमार मुनेश्वर समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने बताया कि अंग्रेजो के समय से बनाये गए इस फाटक को यह कहकर हटा दिया गया कि अब नये सिरे से बनेगा लेकिन फाटक को बनाया नही गया और उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।अब किसानों को कृषि यंत्र ले जाने व उस पार खेतों में जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां 100 मीटर सिर्फ जाना पड़ता था अब यदि खेत जाना हो तो उन लोगों को लगभग 7 से 8 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है ।मवेशियों के चराने और चारे की व्यवस्था भी नही हो पाती है खेती किसानी नही होने से उन लोगो के सामने भुखमरी आ गई है। कई बार रेलवे विभाग से लेकर कई अधिकारियों और सांसद को मामले की शिकायती पत्र भेज कर फाटक खुलवाए जाने की मांग की लेकिन अभी तक सुनवाई नही हो सकी किसानों ने यह भी कहा अगर फाटक नही खोला गया तो वह लोग आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन के बाद ग्रामीण किसानों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत कर फाटक खुलवाए जाने की मांग की।