निगोहां। लखनऊ,निगोहां के एसएनटी मैदान में चल रहे एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। शानदार प्रदर्शन करते हुए माती और निलमथा की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बना ली।पहला सेमीफाइनल मैच कैथी और माती की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कैथी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए और माती के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माती की टीम ने आक्रामक शुरुआत की। बल्लेबाजों ने शानदार शॉट्स लगाते हुए 15 ओवर 3 गेंद में ही 150 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया।दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला निलमथा और त्रिवेदीगंज वॉरियर्स के बीच खेला गया। निलमथा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिवेदीगंज वॉरियर्स की टीम निलमथा की तेज और सटीक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 10 ओवर 5 गेंद में मात्र 89 रन पर सिमट गई। इस तरह निलमथा ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई।आयोजक शैलेन्द्र सिंह दीपू ने बताया कि एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 दिसंबर को एसएनटी मैदान में खेला जाएगा, जिसमें माती और निलमथा की टीमें आमने-सामने होंगी। उन्होंने कहा कि फाइनल मैच को लेकर क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है।
