मोहनलालगंज। संवाददाता हरकशगंढी स्थित विद्या हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब हार्ट व आंखों की बीमारियों के इलाज और ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है। इससे मोहनलालगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।विद्या हॉस्पिटल के संचालक डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को अब हृदय और नेत्र रोगों के इलाज के लिए लखनऊ या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल में आधुनिक संसाधनों के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच, इलाज और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।उन्होंने बताया कि हार्ट से जुड़ी बीमारियों के लिए प्रारंभिक जांच, ईसीजी, इको समेत अन्य आवश्यक परामर्श की व्यवस्था की गई है। वहीं नेत्र रोगों के मरीजों के लिए आंखों की जांच, दवा वितरण और मोतियाबिंद सहित अन्य रोगों के ऑपरेशन की सुविधा शुरू की गई है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र मरीजों को यह इलाज नि:शुल्क मिलेगा।डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि इस सुविधा का सबसे अधिक लाभ आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद मरीजों को मिलेगा। समय पर इलाज मिलने से गंभीर बीमारियों के खतरे को भी कम किया जा सकेगा।
