मोहनलालगंज/गोसाईंगंज।राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोसाईंगंज ब्लॉक के अमेठी कस्बा स्थित अब्बासी वार्ड निवासी परीदीन रावत (लगभग 45 वर्ष) का बीते मंगलवार को अचानक निधन हो गया। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और परिवार गहरे सदमे में है।घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर शोक संतप्त परिवार से मिलने मृतक के आवास पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर मृतक की पत्नी तथा उनके पुत्र आकाश और विकास को सांत्वना दी और इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने का हौसला दिया।पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ आवश्यक राशन भी उपलब्ध कराया और भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।इस अवसर पर कस्बा अमेठी निवासी समाजवादी पार्टी के पूर्व चेयरमैन वाहिद, पूर्व चेयरमैन राजेश रावत, सभासद उदयभान यादव, सभासद वारसू, सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
