
लखनऊ। सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ द्वारा मोहनलालगंज सीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं । रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिहं, विधायक अमरेश कुमार रावत व भाजयुमो प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने किया जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडे समेत 73 युवाओ ने रक्तदान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिहं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों से देश गौरान्वित महसूस कर रहा है। आए दिन नए आयाम स्थापित करता हुआ वैश्विक पटल पर बेहतरीन छवि बना रहा है । इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ अशोक कुमार, पूर्व विधायक चन्द्रा रावत, जिलामहामंत्री राज कुमार वर्मा, रामलाल वर्मा, जिलाउपाध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्व जिलामहामंत्री राज कुमार पांडे, भाजयमो जिला उपाध्यक्ष विशाल तिवारी, सनी पांडे, निगोहां मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, मनीष तिवारी, जयदीप समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता व युवा मौजूद रहें ।