
मोहनलालगंज। लखनऊ,दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने मृतका के पति, व अन्य पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की जानकारी के मुताबिक, लखनऊ जिले के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव निवासी स्वर्गीय रामलखन गुप्ता की पुत्री अनीता (23) का विवाह 22 नवंबर 2024 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ उन्नाव जनपद के थाना असोहा क्षेत्र के बेरु मजरा मुक्ते मऊ गांव निवासी हिमांशु गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता के साथ हुआ था। विवाह में परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन पति विवाह के बाद से ही मोटरसाइकिल व नगद धन की मांग को लेकर अनीता को प्रताड़ित करता रहा।अनीता के भाई ने तहरीर में आरोप लगाया कि, “मेरी बहन को शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। तीन सितंबर की शाम उसकी हत्या कर दी गई और बाद में शव को फांसी पर लटका दिया गया। जब हम पहुंचे तो बहन कमरे में मृत अवस्था में पड़ी मिली। हमें पूरा विश्वास है कि उसकी मौत दहेज की वजह से हुई है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची असोहा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी असोहा ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति हिमांशु गुप्ता, विशाल गुप्ता, सुनीता देवी व अन्य दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। साथ ही मामले में जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।