
मोहनलालगंज(लखनऊ)मोहनलालगंज व मऊ क्षेत्र के लोगों ने नौचंदी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14242/14241) का दो मिनट का ठहराव मोहनलालगंज स्टेशन पर कराने की पुरजोर माँग की है। क्षेत्र के लोगों की ओर से अब्दुल सलाम ने रेलवे मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र की बड़ी आबादी पढ़ाई, नौकरी, व्यापार और कृषि कार्यों के लिए प्रतिदिन रेल सुविधा पर निर्भर है। लेकिन इस महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव न होने से यात्रियों को पास के स्टेशनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि मोहनलालगंज तेजी से विकसित हो रहा क्षेत्र है। यहाँ के लोगों को अगर नौचंदी एक्सप्रेस का ठहराव मिल जाए तो न सिर्फ़ हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि क्षेत्र की कनेक्टिविटी भी मज़बूत होगी।स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई है कि रेलवे मंत्री इस जनहित की माँग पर सकारात्मक कदम उठाकर लंबे समय से चली आ रही परेशानी का समाधान करेंगे।