निगोहां,लखनऊ। निगोहां पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह वही आरोपी हैं जिन्होंने शुक्रवार को थाने के नजदीक एक युवक की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई की थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की।पीड़ित संजय रावत निवासी करनपुर ने पुलिस को बताया कि उसका भांजा आलोक बीते 13 अक्टूबर को अपनी बहन के यहां मुण्डन कार्यक्रम में गया था। कार्यक्रम के दौरान आलोक की कहासुनी अमरजीत उर्फ अनुज रावत निवासी बिंद्दवा से हो गई थी। इसी रंजिश के चलते बीते गुरुवार को संजय रावत पर अमरजीत ने निगोहां कस्बे में हमला कर दिया।पीड़ित ने बताया कि बीते शुक्रवार को जब वह इस संबंध में शिकायत करने थाने जा रहा था, तभी रास्ते में अमरजीत अपने साथियों विनय और राहुल पुत्रगण स्व. सखुराम निवासी बल्दीखेड़ा, रायबरेली के साथ मिला और तीनों ने मिलकर दोबारा उस पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच सड़क पर मारपीट का वीडियो राहगीरों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो सामने आने के बाद निगोहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की और शनिवार को अमरजीत उर्फ अनुज रावत, विनय और राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के दौरान तीनों आरोपियों की पुष्टि हुई। तत्पश्चात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
