लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अमौसी जोन अंतर्गत मोहनलालगंज डिवीजन के अंतर्गत कार्यरत अवर अभियंता सतेंद्र कुमार को उपभोक्ता से रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल लखनऊ ग्रामीण सेवा क्षेत्र अमौसी द्वारा की गई है।जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अवर अभियंता सतेंद्र कुमार पर उपभोक्ता से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधीक्षण अभियंता भुवन कुमार सरस्वती ने तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए।जांच रिपोर्ट आने के बाद अभियंता सतेंद्र कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन के आदेश जारी किए गए। आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में अभियंता सतेंद्र कुमार का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय, अमौसी लखनऊ निर्धारित किया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सतेंद्र कुमार, अवर अभियंता, 33/11 केवी उपकेंद्र मोहनलालगंज ओल्ड पर तैनात थे। उन्हें उपभोक्ताओं से अनुचित मांग और आचरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में निलंबित किया गया है।अधीक्षण अभियंता द्वारा जारी आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि सतेंद्र कुमार के विरुद्ध विभागीय जांच की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।इस कार्रवाई के बाद ऊर्जा विभाग के अन्य अधिकारियों में भी हड़कंप मचा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार के खिलाफ सामने आए वीडियो को गंभीरता से लेकर प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है।
