मोहनलालगंज। लखनऊ।मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मोहनलालगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते सोमवार की सुबह वह अपने घर पर घरेलू कार्य कर रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश उसके घर में आ घुसा और गलत नियत से छेड़खानी करने लगा।महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसे बेरहमी से मारा-पीटा। शोर सुनकर आरोपी का भाई संदीप पुत्र ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंच गया और उसने भी महिला के साथ मारपीट की। पीड़िता के अनुसार, दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि किसी भी समय तेरे साथ गलत काम करेंगे, जिसे रोकना है रोक ले।घटना के समय महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था, जिससे वह भयभीत हो गई। महिला को चोटें भी आई हैं। प्रार्थिनी ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से सुरक्षा और न्याय की मांग की है। वही कोतवाली प्रभारी दिलेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
