मोहनलालगंज,लखनऊ।मोहनलालगंज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें सपा सांसद आर.के. चौधरी और पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय कर रही है। सांसद ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए सभी को एकजुट होना होगा। पूर्व विधायक अम्बरीश पुष्कर ने कहा कि सरकार किसान विरोधी और बेरोजगारी बढ़ाने वाली है। उन्होंने 2027 में सपा को जिताने का आह्वान किया । इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
