मोहनलालगंज। लखनऊ ,मोहनलालगंज पुलिस टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।इंस्पेक्टर मोहनलालगंज डीके सिंह ने बताया कि नगराम के करोरा निवासी शिकायतकर्ता अरुण कुमार शुक्ला द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि उनकी नानी श्रीमती गंगोत्री देवी पत्नी स्व. रघुनाथ प्रसाद अवस्थी ने अपनी संपूर्ण भूमि 11 दिसंबर 1998 को उनके नाम वसीयत की थी, जिसके आधार पर तहसील मोहनलालगंज द्वारा 23 अगस्त 2000 को उनका नाम दर्ज किया गया।शिकायतकर्ता के अनुसार लिपिकीय त्रुटि से ग्राम रकीबाबाद की भूमि गाटा संख्या 425, 439 व 443 पर उनके नाम के स्थान पर अकल कुमार गुप्ता पुत्र पुत्तीलाल गुप्ता का नाम दर्ज हो गया, जबकि ऐसा कोई व्यक्ति ग्राम करोरा में नहीं रहता।आरोप है कि इसी त्रुटि का लाभ उठाकर भू-माफिया भगौती लाल निवासी ग्राम चौतरा मितौली आदमपुर ने अकल कुमार गुप्ता के नाम से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर 21 जून 2025 को भूमि का रजिस्ट्री अपनी पत्नी महेश्वरी के नाम करा ली। इसके पश्चात उसी भूमि का बैनामा अब्दुला मोइंद, असद मोइद, आयुष, मो. हकीम तथा पुनीत वर्मा के नाम कर दिया गया।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यह समस्त रजिस्ट्री व बैनामे षड्यंत्रपूर्वक फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से किए गए, जिनमें गवाह सुधीर पुत्र राजू निवासी ग्राम बहरौली थाना नगराम लखनऊ सहित अन्य व्यक्ति भी संलिप्त हैं।जिसको लेकर मोहनलालगंज थाने पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाष में जुट गई।शनिवार को मामले में फर्जी गवाही देने वाले अभियुक्त सुधीर को अतरौली थाना क्षेत्र मोहनलालगंज से गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
