छोटी दिवाली पर अहिनिवार धाम में लगने वाला मेला सकुशल सम्पन्न—–
निगोहां। लखनऊ , रविवार को निगोहां के अहिनिवार गांव में छोटी दिवाली के अवसर पर लगने वाला मेला पुलिस बल के बीच सम्पन्न हुआ । जहां एक साल पहले जमीन में गाड़े गये दूध की खीर से प्रसाद बनाया गया, जिसका प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।साथ ही आने वााली कार्तिक पूर्णिमा में लगने वाले विशाल मेले की तैयारियां शुरू कर दी गयी।मंदिर के पुजारी लखनानंद ने बतया की एक साल पहले मंदिर परिसर में गाड़े गए दूध को शनिवार देर रात एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी की मौजूदगी में दूध को निकाला गया और रविवार को चतुर्दशी का लगने वाला मेले मे हजारों श्रद्धालु पहुंचे और एक साल पहले गाड़े गए दूध की खीर का प्रसाद ग्रहण किया। चन्द्र सरोवर में स्नान कर सर्प देवता की पूजा की। आज रात को फिर से उसी जगह दूध को गड़ा जायेगा जिसे आने वाले इसी अवसर पर निकाला जायेगा। कुछ दिनों बाद आने वाली कार्तिक पूर्णिमा में भी इस मंदिर में विशाल मेला लगता है। जिसमे लाखों की संख्या मे श्रद्धालू आते है। जिसकी भी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। एसओ अनुज कुमार तिवारी ने बतया की सकुशल मेला सम्पन्न हो गया। सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात की गई थी। अब आने वाली कार्तिक पूर्णिमा में भी इसी तरह पुलिस बल रहेगी।
