अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के गूंगवाछ गांव पावर हाउस के पास एक 56 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान टीकरमाफी गांव निवासी निर्मल कश्यप के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, निर्मल कश्यप बीती शाम मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आए तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल निर्मल को पुलिस ने अमेठी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक और एएसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर पुलिस टीम को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।ग्रामीणों के अनुसार, मृतक की कोई संतान नहीं थी और उसके पास चार से पांच बिस्वा जमीन थी। परिजनों ने शक परिवार के ही कुछ सदस्यों पर जताया है।एएसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि “पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं, जो सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”दो बहनों से चलता था विवादमृतक की दो बहनें सतना और कर्म्यता कई वर्षों से गांव में ही रह रही हैं और दोनों के अलग-अलग घर बने हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक का अपनी बहनों से अक्सर विवाद होता था। दीवाली से दो दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। लोग बताते हैं कि निर्मल कश्यप सीधा-सादा और शांत स्वभाव का व्यक्ति था, जबकि बहनों द्वारा अक्सर किसी न किसी बात पर विवाद किया जाता था।
