अमेठी। ककवा रोड स्थित आयुष प्लाईवुड दुकान में काम करने वाले देवरी गांव निवासी विनोद (35) पुत्र छेदी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। बुधवार दोपहर काम के दौरान हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल विनोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।आज सुबह परिजन और ग्रामीण शव लेकर अमेठी कोतवाली पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए घर लौट गए।मृतक विनोद परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। पीछे पत्नी अनीता देवी और चार नाबालिग बेटियां — शुभी, अंशिका, खुशी और शिवांशी हैं। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।घटना के समय ग्रामीण हीरालाल, विश्राम पासी, संतोष कुमार, राम सुमेर और जितेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
