अमेठी। लखनऊ-वाराणसी रेलखंड पर एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना जायस थाना क्षेत्र के कासिमपुर हाल्ट के पास दोपहर करीब 12 बजे हुई। बताया जा रहा है कि महिला दिल्ली से पटना जा रही ट्रेन संख्या 04602 की चपेट में आई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि महिला का शरीर दो हिस्सों में कट गया। मृतका की उम्र लगभग 40 से 42 वर्ष बताई जा रही है।हादसे के बाद दिल्ली से धनबाद जा रही धनबाद स्पेशल ट्रेन को घटनास्थल पर करीब डेढ़ घंटे तक रोकना पड़ा। जानकारी के अनुसार, हादसे को अंजाम देने वाली ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी, लेकिन पीछे आ रही धनबाद स्पेशल ट्रेन के चालक ने ट्रैक पर शव देखकर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और रेलवे कर्मचारियों की मदद से शव को ट्रैक से हटाया गया। इसके बाद रेल यातायात बहाल किया गया और ट्रेन को आगे रवाना किया गया।धनबाद स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे यात्री आशुतोष ने बताया कि ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। जब वे नीचे उतरे तो देखा कि ट्रैक पर महिला का शव पड़ा था और आसपास भीड़ जुटी थी। उनका आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे, लेकिन तत्काल कार्रवाई नहीं कर रहे थे। पूछने पर अधिकारियों ने इसे “प्रोसीजर” का हिस्सा बताया।इस हादसे के कारण कई अन्य ट्रेनें भी विलंबित हुईं। वहीं, यात्रियों ने रेलवे पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि धनबाद स्पेशल ट्रेन को पिछले स्टेशन पर ही रोककर दूसरे ट्रैक से निकाला जा सकता था, जिससे यात्रियों को परेशानी न होती।
