अमेठी। इन्हौना थाना पुलिस ने महिलाओं से अभद्रता करने वाले युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी बाजार जाने वाली महिलाओं और युवतियों से पानी की टंकी के पास छेड़छाड़ करता था।घटना हाल ही में ग्राम नौखेड़ की है, जहां बुधवार दोपहर करीब चार बजे आरोपी दिलीप कुमार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। आरोपी महिलाओं पर फब्तियां कस रहा था और अशोभनीय हरकतें कर रहा था।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक छविनाथ यादव, कांस्टेबल पिंकी वर्मा और महिला सिपाही साक्षी मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसके खिलाफ थाना इन्हौना में छेड़छाड़ व अभद्रता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि “महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की अभद्रता या उत्पीड़न पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।”जनता के बीच थाना इन्हौना की सक्रियता की सराहना की जा रही है। स्थानीय लोग कहते हैं कि थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में अपराधी कोई भी हो, बच नहीं पाता।
