नगराम।लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र के भजाखेड़ा गाँव में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों ओर से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।पहली तहरीर के अनुसार, अरुण पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी भजा खेड़ा ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े दस बजे वह अपनी दुकान से घर लौट रहा था। तभी सनी देवल पुत्र अमरवाल, वंशराज पुत्र सर्वन, और शेखर पुत्र सर्वन शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया।हमले में अरुण के सिर और पैर में चोटें आईं। बीच-बचाव करने आई उनकी मां को भी आरोपियों ने धक्का देकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।वहीं दूसरी ओर, साथी पुत्र वंशराज निवासी भजाखेड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि सोमवार की रात उनके पिता बंशराज घर के बाहर नल पर पानी पी रहे थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर धमेंद्र पुत्र अरविंद, अरविंद पुत्र राम सजीवन, रंजीत, भूरे पुत्र दिलराज तथा जसवंत पुत्र हरवा शराब के नशे में पहुंचकर लात-घूसों और डंडों से मारपीट करने लगे।
हमले में बंशराज का पैर टूट गया, जिनका इलाज पीजीआई में चल रहा है। आरोप है कि यह लोग पहले भी कई बार झगड़ा कर चुके हैं और जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हुई है। चोटिल हुए लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
