निगोहां।लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावां गांव में जमीनी हिस्सेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने महिला और उसके पति पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों व सरिए से हुए इस हमले में महिला के पति का दाहिना हाथ टूट गया और दोनों को गंभीर चोटें आईं।मिली जानकारी के अनुसार, उतरावां निवासी श्रीमती मनीषा पत्नी रामसजीवन ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही सहज राम पुत्र कुशयाल, कुशयाल पुत्र स्व. रामपाल और श्रीमती संध्या पत्नी सहज राम ने बीते सोमवार की शाम उनके घर के सामने रास्ते पर जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद किया। आरोप है कि उक्त लोगों ने उन्हें और उनके पति को गंदी-गंदी गालियां दीं और इसके बाद लाठी-डंडों व सरिए से हमला कर दिया।हमले में मनीषा और उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। पति का दाहिना हाथ टूट गया और पैरों में चोटें आईं। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से दोनों को बचाया गया। वहीं निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
