एकता की मिशाल निगोहां बारावफात का जुलूस——
- इस्लामी झंडे के साथ लहराया तिरंगा——
- निगोहां। बारावफ़ात (जशने ईद मिलादुन्नवी) का जुलूस निगोहां व नगराम इलाके में गुरुवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मानया गया जहाँ इस जुलूस में इस्लामी झंडे के साथ साथ तिरंगे को भी लहराया गया।इस जुलुस में हिन्दू- मुस्लिम एकता की मिशाल देखने को मिली जहाँ काफी की संख्या में हिन्दू समुदाय के लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और एकता के नारे भी लगाए गए।
जुलूस में हाजरो की संख्या में नन्हे -मुन्हें बच्चों ने अपने हांथो में इस्लामी झंडा व तिरंगे झंडे को लहराते हुए जुलूसे मोहम्मदी निकाला। जुलूस में निगोहां, मदारीखेड़ा, नन्दौली, डीहा, मीरखनगर , कांटा सलेमपुर, समेत आधा दर्जन गांवो के सैकड़ो नवयुवक बाइक, व चार पहिया वाहनों में झंडा लेकर जुलुस में शामिल हुए, जुलूस में घोडे, बग्घी, व छोटे बड़े वाहनों की कतार रही। मस्जिदों के इमाम मौलाना खतिबुल कादरी सिमनानी, मौलाना कलीम रजा, अब्दुल रहमान, मौलाना आरिफ, मीरखनगर के हाफिज कलीम, नन्दौली से हाफिज सहादत, मुजफ्फर हुसैन सलेमपुर के मौलाना शकील अहमद ने सीरते मुस्तफा बयान किया। इस जुलूस में मुश्लिम समुदाय के साथ हिन्दू समुदाय के लोगो ने भी जगह-जगह मिठाईयां व लंगर वितरण किया।
इस जुलुस में निगोहां ग्राम प्रधान अभय दीक्षित, संजीव शुक्ला, राहुल गुप्ता , जावेंद्र तिवारी, मुकेश मिश्रा, रामकृष्ण सोनी, उमेश, सचिन , अशोक समेत सैकड़ो की संख्या ने हिन्दू समुदाय के लोग सामिल रहे। पाकपंजतन कमेटी अधयक्ष लल्लू खांन और जलील खान ने बताया की निगोहां का बारावफ़ात जुलुस एकता की एक मिशाल है। जिसमे मुस्लिम समुदाय के अलावां सैकड़ो की संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग भी शामिल होते है।
निगोहां थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बतया की जुलुस में शांति व्यवस्था हेतु भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। जो शांति पूर्वक ढंग से जुलुस निकला गया।