![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/03/Tv_18_NEWS_️_️_️_20230509_210958-removebg-preview.png)
अमेठी। जिला पूर्ति के प्रभावी निस्तारण हेतु तहसील दिवसों पर विशेष कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में प्रत्येक तहसील दिवस के दौरान राशन कार्ड सम्बन्धी शिकायतों / समस्याओं के निस्तारण हेतु आपूर्ति कार्यालय द्वारा विशेष फैोप का आयोजन किया जायेगा। अतः जनपद के समस्त लाभार्थियों / राशन कार्डधारकों से अपील है कि वह अपनी राशन कार्ड सम्बन्धी समस्त शिकायतों / समस्याओं यथा यूनिट / सदस्यों का नाम जुड़वाना, विवाहित पुत्री/मृतक सदस्य का नाम कटवाना, नये राशन कार्ड की मांग हेतु आवेदन अथवा आपूर्ति शाखा से सम्बन्धित अन्य कोई समस्या के निराकरण हेतु तहसील दिवस में आयोजित विशेष कैम्प में आपूर्ति कार्मिक से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का नियमानुसार समाधान कराएं