![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0002.jpg)
लखनऊ। निगोहां कस्बे में भगवानपुर मोड़ के पास एक कबाब पराठा की दुकान पर कबाब रोल के लेनदेन को लेकर दुकानदार और एक से कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई जिसके बाद दबंग दुकानदार ने अपने भाइयों के साथ मिलकर युयुवक और उसके साथी की पिटाई करते हुए एक युवक को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी भेजा जहां से उसे ट्रामा रेफर कर दिया और दी गई तहरीर पर हत्या के प्रयास सहित कई धराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। निगोहां के लालपुर गांव निवासी मुकेश सिंह ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे वह उदयपुर निवासी अपने साथी शिवम के साथ निगोहां कस्बा भगवानपुर मोड़ के सामने कबाब पराठा की दुकान पर कबाब खा रहा था तभी कबाब रोल के लेनदेन को लेकर दुकानदार अतुल गिरि निवासी थानां क्षेत्र के गोसाईखेडा से कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया जिसके बाद अतुल गिरि ने अपने भाई आशीष गिरि, व अखिलेश गिरि के साथ मिलकर उसको और उसके साथी शिवम की पिटाई करने लगें। आरोप है कि तीनों भाइयों ने मुकेश को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू रखकर कई वार कर दिए जिससे वह खून से लथपथ चीखने लगा यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े और किसी तरह उसको दबंग दुकानदारों से छुड़ाया स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना निगोहां पुलिस को दी पहुची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी भेजा जहां से उसे ट्रामा रेफर कर दिया और दी गई तहरीर पर हत्या के प्रयास सहित कई धराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।———गैस सिलेंडर खोलकर आग लगाने का भी किया प्रयास——प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दबंग दुकानदार द्वारा मारपीट के दौरान गैस सिलेंडर को खोलकर आग लगाने का प्रयास करने लगे उस दौरान आसपास के लोग भगाने लगे वहीं कुछ लोगों द्वारा सिलेंडर का लेटर छुड़ाकर बाहर फेंक दिया।——-पहले भी ग्राहकों पर कर चुका हमला—–कस्बा वासियो ने बताया दुकानदार अतुल गिरि और उसके भाइयों ने पहले निगोहां कस्बे में आरजी होटल के पास कबाब पराठा की दुकान खोल रखें थे जहाँ भी कुछ ग्राहकों से मारपीट हुई थी और हाइवे पर जलता हुआ सिलेण्डर भी फेंककर आसपास दहशत का माहौल बना दिया था स्थानीय लोगों के विरोध के बाद वहाँ से उसकी दुकान हटवा दी गई थी। जिसके बाद अब वह भगवानपुर मोड़ के सामने खोल रखा था और आज फिर एक घटना को अंजाम दे डाले। इस पर स्थानीय लोगों ने इनकी दुकान को हटवाने के लिए पुलिस से शिकायत करने की बात कही।