(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भागूखेड़ा गांव में एसीपी ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो व महिलाओ को किया जागरूक)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भागूखेड़ा गांव में बुद्ववार को एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह व चौकी प्रभारी रनवीर सिंह की मौजूदगी ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो व महिलाओ को जागरूक किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने जनचौपाल में मौजूद ग्रामीणो व महिलाओ को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही कहा इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है।त्यौहारो में आनलाइन शापिंग करने पर विशेष छूट समेत लुभवाने विज्ञापन सोशल मीडिया पर देकर भी साइबर अपराधी आप को ठगी का शिकार बना सकते है।इस लिए आनलाइन शापिंग करते समय सतर्क रहे।अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। केवाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिंक अथवा ओटीपी शेयर न करें।सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिये ग्रामीणो को यातायात नियमो को बारे में बताया।एसीपी ने जनचौपाल में ग्रामीणों की शिकायतो को भी सुना।उन्होने ग्रामीणो को अपना सीयूजी मोबाइल नम्बर देते हुये किसी भी समस्या पर तत्काल फोन करने की बात कही।उन्होने चौपाल में मौजूद युवाओ को नशे के कारण होने वाली मानसिक व आर्थित नुकसान के बारे में बताते हुये नशा शरीर के लिये बेहद खतरनाक है ओर अपराध का मुख्य कारण है इस लिए नशे से बिल्कुल दूर रहें।किशोरो व युवाओ को साइबर अपराधो से बचाव के लिये जागरूक किया।इस मौके पर पूर्व प्रधान संजय व भाजपा नेता मुकेश शर्मा मौजूद रहें।फेरी लगाकर चोरी करने वालों से बचने के बताये तरीके…..एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणो से कहा बिना पहचान के किसी को घर में न आने दें अगर कोई फेरीवाला या दुकानदार आपके घर केपास आकर सामान बेचने की कोशिश करे, तो पहले उसकी पहचान जांचें यदि आप उसे नहींपहचानते, तो उसे घर में आने की अनुमति न दें. सामान बेचने वालों से पुछताछ करें कई बार फेरी वाले केवल सामान बेचने का बहानाबना कर चोरी करते हैं अगर कोई किसी ऐसे सामान का प्रचार कर रहा है जिसे आप नहींखरीदना चाहते, उसे तुरंत जाने के लिए कहें। यदि आपको किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के बारे में शक हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।जिससे ऎसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जा सके।