
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के केसरीखेड़ा गांव मे गुरूवार को युवक ने कीटनाशक दवा खा ली। हालत बिगडने पर परिजन इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां पर मौजूद डाक्टर ने उसकी हालत गम्भी देख इलाज के लिये ट्रामा टू रेफर कर दिया।लेकिन ट्रामा पहुंचने से पहले युवक की रास्ते में मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी मजरा केसरीखेडा गांव निवासी युवक प्रदीप उर्फ छंगा ने गुरूवार को कीटनाशक दवा खा ली.तबीयत बिगडने पर परिजन उसे इलाज के लिए मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये।जहां उसकी हालत गम्भीर देख डाक्टरो ने इलाज के लिये ट्रामा टू रेफर कर दिया।जिसके बाद परिजन एम्बुलेंस की मदद से युवक को इलाज के लिये रवाना हुये लेकिन ट्रामा पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी।