
निगोहां।लखनऊ निगोहां थाना क्षेत्र के गढ़ी मेहन्दोली गांव के रहने वाले किसान ने अपनी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप एक युवक पर लगाया है। पीड़ित पिता ने निगोहां थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की मांग की है वही निगोहां पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीड़ित पिता की तरफ से आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लापता नाबालिक किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारनिगोहा थाना क्षेत्र के हुलास खेड़ा मजरा गढ़ी मेहंदौली गांव के रहने वाले रामकुमार पुत्र स्व. हीरालाल ने निगोहां थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी पंद्रह वर्षीय पुत्री को सुभाष पुत्र रामविलास, निवासी विशेषखंड-ए, गोमतीनगर, लखनऊ पूर्वी, बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है।पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पिता द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ग्रामीणों ने घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और थाना प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं समाज को कलंकित करती हैं और बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती हैं। निगोहां थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। किशोरी की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।