
अमेठी। मा. सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग डॉ प्रियंका मौर्या का दो दिवसीय जनपद अमेठी भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 9 व 10 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है कार्यक्रम के अनुसार महिला आयोग की सदस्य द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2025 को प्रातः 11:00 तहसील सभागार गौरीगंज में महिला उत्पीड़न संबंधित मामलों की सुनवाई की जाएगी तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगी। इसके साथ ही महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता चौपाल का कार्यक्रम भी किया जाना प्रस्तावित है।