0-3936x1728-0-0#
अमेठी।तहसील तिलोई के थाना इन्हौना में अपनी ईमानदार, सरल और जन-सहयोगी कार्यशैली से खास पहचान बनाने वाले थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह का बाह्य-जनपद स्थानांतरण हो गया है। पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है, जहाँ से वे शीघ्र ही अपने नए जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।प्रदीप सिंह को क्षेत्र में सम्मान इसलिए मिला क्योंकि वे “लोक मित्र पुलिस” की वास्तविक छवि माने जाते थे—कर्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील और जनता के हित में हर समय तत्पर। उनके सौम्य, निष्पक्ष और सहयोगी व्यवहार का असर क्षेत्र की शांति और कानून-व्यवस्था में साफ देखा गया।स्थानीय लोगों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने कहा कि प्रदीप सिंह ने इन्हौना को सिर्फ सुरक्षा ही नहीं दी, बल्कि जनता के साथ परिवार जैसा संबंध बनाकर पुलिस-जनता के बीच भरोसे की एक मजबूत कड़ी तैयार की।विदाई के दौरान लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और कहा कि ऐसे अधिकारी बहुत कम मिलते हैं जो वर्दी के साथ मानवीय संवेदनाओं को भी उतना ही महत्व देते हैं।प्रदीप सिंह ने जनता के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा—“जनता का विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त थी। आगे भी उसी निष्ठा और ईमानदारी से सेवा करता रहूँगा।”विदाई में उपस्थित लोग—प्रियांशु त्रिवेदी, संदीप सिंह, मन्नू त्रिवेदी, सुनील पासी, राजेश मौर्य, बाव, हिमांशु मिश्रातथा क्षेत्र के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
