अभय प्रताप सिंह द्वारा किया गया शुभारंभ—– बछरांवा। रायबरेली जनपद के सरौरा गांव में श्री द्वारिकाधीश ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी एवं अधिवक्ता अभय प्रताप सिंह उर्फ प्रिंस सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट के आयोजक गौरव, आकाश, अभय, रानु , पारुल द्वारा फूल माला पहनाकर अभय प्रताप सिंह का स्वागत सम्मान किया गया। टूर्नामेंट में कसरावां और चुरवा की टीमो बीच मैच खेला गया जिसमे कसरावां निर्धारित 12 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं लछ्य का पीछा करने उतरी चुरूवा की तीम ने 5 बिकेट खोकर मैच को जीत लिया। मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दोनों टीमो के खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में क्रिकेट खेल प्रेमी मौजूद रहें।