आठ वर्षों से जारी है सामाजिक सेवा का संकल्प…
लखनऊ। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से निगोहा क्षेत्र के नंदौली गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 500 से अधिक जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरित किए गए। यह सेवा कार्य सरल केयर फाउंडेशन ट्रस्ट, बाबू सुंदर सिंह फाउंडेशन एवं एमडी ट्रेड लाइन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि यह मानवीय पहल पिछले आठ वर्षों से निरंतर जारी है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरपर्सन आनंद शेखर सिंह एवं वाइस चेयरपर्सन रीना सिंह ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में निर्धन और असहाय लोगों की सहायता करना समाज के प्रति हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेवा कार्य समाज में सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं और दूसरों को भी प्रेरणा देते हैं।एमडी ट्रेड लाइन के प्रबंध निदेशक मुरलीधर आनंदीलाल शर्मा एवं ममता मुरलीधर शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और आगे भी यह अभियान पूरी निष्ठा के साथ जारी रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।सरल केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने बताया कि संस्था का मूल उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित न रह जाए। संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है।कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान रीना सिंह, प्रो. डॉ. के.के. सिंह, डॉ. आलोक शुक्ला, पूर्व प्रधान राम बहादुर, अमृतलाल, शिक्षक एवं समाजसेवी आईपी सिंह, हाईकोर्ट अधिवक्ता राजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।कंबल वितरण कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिससे क्षेत्र में सामाजिक एकता और सेवा भावना का संदेश प्रसारित हुआ।
