मोहनलालगंज,। संवाददाता
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री एवं विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चंपत राय का प्रयागराज से अयोध्या लौटते समय मोहनलालगंज में संक्षिप्त प्रवास हुआ। उनके आगमन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के रामभक्तों और कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई।
संक्षिप्त प्रवास के दौरान चंपत राय ने उपस्थित जनों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। उनके प्रेरक वक्तव्य से कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।इस अवसर पर अंकुर अवस्थी, अंबुज त्रिपाठी, मनोज रावत, अनुपम शुक्ला, धीरज गुप्ता, आशीष द्विवेदी, प्रवीण मिश्र, प्रदीप रावत, अरविंद अवस्थी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी को चंपत राय के साथ जलपान का अवसर भी मिला।
चंपत राय ने अपने संदेश में सनातन धर्म और हिंदुत्व के संरक्षण-संवर्धन, सामाजिक समरसता तथा मूल्यों के विस्तार पर सारगर्भित विचार रखे, जिन्हें सुनकर उपस्थित लोग भावविभोर हो उठे।कार्यक्रम में युवान संस्थान द्वारा संचालित श्रीहरि जीवन ज्योति अभियान के माध्यम से युवा पीढ़ी को राष्ट्र, धर्म और सेवा से जोड़ने तथा सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर समर्पण का संकल्प लिया गया।पूरा कार्यक्रम श्रद्धा, उत्साह और राष्ट्रभाव से सराबोर रहा।
