मोहनलालगंज। लखनऊ,अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से एसीपी मोहनलालगंज विकास पांडेय ने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोहनलालगंज, निगोहां एवं नगराम थानों के प्रभारी निरीक्षको के साथ उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान एसीपी विकास पांडेय द्वारा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर गहन समीक्षा की गई और अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।एसीपी विकास पांडेय ने निर्देशित किया कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी तेज की जाए और रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। साथ ही जनता से संवाद बढ़ाकर उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान करने पर भी विशेष जोर दिया गया।उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता ही अपराध नियंत्रण का सबसे बड़ा आधार है।बैठक का उद्देश्य पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना, आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा कायम रखना तथा अपराधियों में कानून का भय स्थापित करना रहा।
