मोहनलालगंज, लखनऊ।पूर्व मुख्य सचिव एवं स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के सीईओ मनोज सिंह ने सोमवार को मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की जमीनी हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्ध संसाधनों, साफ-सफाई और संचालन व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचकर मनोज सिंह ने ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवा वितरण काउंटर, लैब सेवाओं और अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं को संतोषजनक बताते हुए अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आमजन को समयबद्ध, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ मानव संसाधन और सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मनोज सिंह ने अस्पताल में भर्ती और ओपीडी में आए मरीजों से भी संवाद किया। उन्होंने मरीजों से उपचार, दवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार के संबंध में जानकारी ली। मरीजों द्वारा सेवाओं को बेहतर बताए जाने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम की प्रशंसा की और इसी तरह समर्पण व संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई।
इसके उपरांत मनोज सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को उपलब्ध कराए जा रहे पोषण आहार, केंद्रों की साफ-सफाई, रजिस्टरों के रखरखाव तथा दैनिक गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने पोषण स्तर में और सुधार लाने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और सेवाओं को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।मनोज सिंह ने कहा कि मातृ मृत्यु दर में कमी लाना और आईसीडीएस कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर सशक्त करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपेक्षा जताई कि वे समुदाय के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें, समय पर सेवाएं प्रदान करें और सभी पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा की मजबूत नींव आंगनबाड़ी केंद्रों से ही पड़ती है, इसलिए इन केंद्रों की कार्यप्रणाली का प्रभावी होना अत्यंत आवश्यक है।निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीएमओ भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। अंत में मनोज सिंह ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक रूप से आम जनता तक पहुंचे और स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं की गुणवत्ता लगातार बेहतर होती रहे।
