मोहनलालगंज।लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र करोरा से बलसिंह खेड़ा जाने वाले रास्ते से गुजर रहे युवक को बीते 10 जनवरी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही परिजनों ने नगराम थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नगराम थाना क्षेत्र के अकरहदु, गांव के निवासी दुलम दास पुत्र नन्हा ने नगराम पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि बीते 10 जनवरी को शाम करीब चार बजे उनका भतीजा सचिन रावत किसी कार्य से घर से निकला था। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर रात में परिजनों को जानकारी मिली कि करोरा से बलसिंहखेड़ा के बीच कच्चे रास्ते पर सचिन कुमार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह सड़क किनारे गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल सचिन को तत्काल करोरा में स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां
हालत गंभीर होने पर सचिन को बलरामपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज कराया गया। इलाज के बाद उसे घर लाया गया है, लेकिन परिजनों का कहना है कि दुर्घटना के बाद से सचिन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।पीड़ित दुलम दास ने नगराम थाने में तहरीर देकर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। वही नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी का कहना है कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है प्रकरण की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
