लखनऊ। निगोहां क्षेत्र के लोगों के लिए होली और महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एक बड़ी सौगात सामने आई है। लालपुर स्थित रिलायंस जिओ कंपनी के तुलसा फिलिंग सेंटर द्वारा पेट्रोल व डीजल पर दो रूपये प्रति प्रति लीटर की विशेष छूट देने की घोषणा की गई है। यह छूट सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगी।
लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच यह पहल क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी साबित हो रही है। तुलसा फिलिंग सेंटर के प्रबंधक अरुण सिंह तोमर एवं मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि त्योहारों के मौके पर आम उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है, ताकि लोग पर्वों की खुशियां बिना अतिरिक्त बोझ के मना सकें। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्योहार सामाजिक समरसता और उल्लास के प्रतीक हैं। ऐसे अवसर पर ईंधन पर दी जा रही छूट से न केवल आमजन बल्कि किसान, व्यापारी, वाहन चालक और दैनिक आवागमन करने वाले लोग भी लाभान्वित होंगे।इस घोषणा के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने इसे निगोहां क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताते हुए रिलायंस जिओ कंपनी एवं तुलसा फिलिंग सेंटर प्रबंधन का आभार जताया है। लोगों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में इस तरह की पहल जनहित में बेहद सराहनीय है।
फिलिंग सेंटर प्रबंधन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि निर्धारित समय में पहुंचकर इस विशेष छूट का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और सुरक्षित ढंग से ईंधन भरवाएं।
