निगोहां।लखनऊ,गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर निगोहां क्षेत्र के भगवानपुर के पूर्व प्रधान नीशू मिश्रा ने इमिलिहखेड़ा गांव में महिलाओं के सम्मान एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए 85 महिलाओं को साड़ी वितरित कर सम्मानित किया। इस आयोजन ने गांव में सामाजिक समरसता और महिला सम्मान का मजबूत संदेश दिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता रही। गुलाब सिंह, मो. याकूब सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना और उनके सामाजिक सम्मान को और मजबूत करना रहा।इस अवसर पर पूर्व प्रधान नीशू मिश्रा ने कहा कि महिलाओं का सम्मान ही सशक्त समाज की नींव है। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार और समाज दोनों को दिशा देती हैं, इसलिए उनके आत्मसम्मान और अधिकारों की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजन महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करते हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधान नीशू मिश्रा की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन समाज में सकारात्मक सोच और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला है। ग्रामीणों ने इसे एक अनुकरणीय पहल बताते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा जताई।इस अवसर पर इब्राहिम, ताहिर, मो. शरीफ, कय्यूम, संजय शुक्ला, संजय शुक्ला सहित कई ग्रामीण, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
