निगोहां दयालपुर में स्थित के डी एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 77 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया मुख्य अतिथि नवनीत सिंह प्रधान श्रवण कुमार यादव विजय यादव राम नारायण रावत गोपी नाथ कश्यप राम सिंह शैलानी बृजेश पांडे आदि मौजूद रहे बच्चों के द्वारा गांव में प्रभात फेरी कर वंदे मातरम के जयकारों से पूरा गांव एवं पंडाल गुंजायमान हो गया सरस्वती पूजन एवं ध्वजा रोहण के
बाद विद्यालय में तीन स्मार्ट क्लासेस का उद्घाटन रूपेंद्र कुमार सिंह प्रबंधक एल एस पब्लिक स्कूल धनवारा तथा अखिलेश प्रताप सिंह प्रबंधक बी वी एम स्कूल कनकहा के हाथों संयुक्त रूप से किया गया बाल कलाकारों के द्वारा देश भक्ति गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया गया संचालक नीरज सिंह के द्वारा शामिल सभी सदस्य एवं बच्चों को गणतंत्र दिवसकी शुभकामनाएं देते हुए संविधान एवं सच्चाई की सही दिशा के बारे में अवगत कराया प्रबंधक के डी एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल यदुनाथ सिंह ( पूर्व प्रधान) सहित प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत तिवारी
बृजभान सिंह हरिश्चन्द्र यादव शुभम तिवारी देवांशु साहू प्रियंका मिश्रा कंचन सैनी आकांक्षा सिंह वैतरणी राजपूत कोमल रावत प्रिया गौतम प्रिया यादव नैन्शी शुभी जूली अनुष्का मिश्रा
सहित सभी अभिभावक ग्राम वासी मौजूद रहे
