बचाने आए बेटे व मां को भी पीटा, तीन घायल मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस……
निगोहां।लखनऊ,निगोहां थाना क्षेत्र के रतनापुर गांव में रविवार को मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। डाला हटाने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने लाठी-डंडों, तलवार और तमंचे की बट से हमला कर दूसरे पक्ष के बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच-बचाव में आए बेटे और मां की भी जमकर पिटाई की गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।जानकारी के अनुसार, रतनापुर गांव निवासी अखिलेश रविवार को अपने घर के सामने पड़े डाले को पानी से धो रहे थे। इसी दौरान गांव के ही शौरभ चार पहिया वाहन से वहां पहुंचे और डाला हटाने को कहा। अखिलेश ने डाला हटाने की बात कही, लेकिन इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।आरोप है कि इसी बीच शौरभ ने अपने भाई गौरव सहित अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया, जो लाठी-डंडे, तलवार और तमंचा लेकर पहुंचे। विवाद बढ़ते देख शोर सुनकर अखिलेश के पिता जमुना प्रसाद मौके पर पहुंचे, लेकिन दबंगों ने उन पर भी हमला बोल दिया। हमलावरों ने जमुना प्रसाद के सिर पर तमंचे की बट से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।पिता को बचाने दौड़े अखिलेश और उनकी मां को भी हमलावरों ने पीटकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।खून से लथपथ हालत में अखिलेश अपने घायल पिता को लेकर निगोहां थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जमुना प्रसाद को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर निगोहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इस संबंध में थाना प्रभारी निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
