अमेठी में देर रात तेज रफ्तार ओमनी वैन कार जानवर को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर जानवर को बचाने के चक्कर मे पेड़ से टकरा गई।हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया गया है।पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच शुरू कर दी गई है।दरअसल ये पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के सेमरौता रोड का है जहाँ देर रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार ओमनी वैन कार नम्बर यूपी 32 एमपी 9738 आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।हादसे में 70 वर्षीय रंग बहादुर और 40 वर्षीय बेटे विनय की मौत हो गई जबकि गांव के रहने वाले 50 वर्षीय अमर बहादुर और 32 वर्षीय राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज लिए ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है।मृतक पूरे नाती दुबे कठौरा थाना कमरौली के निवासी थे जो देर रात रायबरेली के महाराजगंज में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस आ रहे थे।फिलहाल पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना को लेकर इन्हौना थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।
