निगोहां। एस. बी. आर. एन. एकेडमी स्कूल में शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों से सजा ‘बाल मेला’ आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर शुभम् सिंह ने फीता काटकर किया।मेले में बच्चों ने पानी पूरी का, समोसा, लइया चना, फिंगर चिप्स, कोल्डड्रिंक, स्नैक्स, अनेक प्रकार के स्टाल लगाए। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में लक्की यादव, वैष्णवी यादव, अस्मिता यादव, वीर कुमार शुक्ला, आकर्श शर्मा, आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता यादव ने बच्चों व अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
