बैसवारा महाविद्यालय के डॉ. प्रवीण सिंह मेजर ने लुआक्टा चुनाव 2025 में लहराया परचम
उपाध्यक्ष पद पर लगभग 200 मतों से विजयी
जिले के प्रतिष्ठित, शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी,नैक द्वारा प्रत्यायित ग्रेड – बी बैसवारा महाविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रवीण कुमार सिंह मेजर लखनऊ विश्वविद्यालय के सहयुक्त महाविद्यालयों के शिक्षक संगठन लुआक्टा चुनाव 2025 में अन्य जिले से उपाध्यक्ष पद पर भारी मतों से विजय प्राप्त की है ।
लुआक्टा चुनाव 2025 में पांच जिलों के चुनाव जिसमें लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर
, लखीमपुर खीरी के महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा डॉ. प्रवीण सिंह मेजर के पक्ष में भारी मतदान किया ।डा मेजर उपाध्यक्ष पद हेतु सबसे युवा प्रत्याशी थे । जिन्होंने वरिष्ठ अध्यक्ष, फुफुक्टा के कोषाध्यक्ष तथा लुआक्टा के संयुक्त सचिव को भारी मतों के अंतर से पराजित किया । रायबरेली जिले से डॉ. प्रवीण सिंह मेजर पहले शख्सियत हैं जिन्होंने लुआक्टा चुनाव 2025 में उपाध्यक्ष पद पर परचम लहराया है ।
डा. प्रवीण सिंह मेजर की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर निरंजन राय एवं प्रबंधक श्री लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने उन्हें बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि बैसवारा के लिए ही नहीं पूरे रायबरेली जिले के लिए ऐतिहासिक एवं गौरव का क्षण है । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
