डीसीपी दक्षिणी ने पूरे मामले की जांच एससीपी को सौंपी
मोहनलालगंज। संवाददाता
मोहनलालगंज में समाजसेवी का पीछाकर जानलेवा हमला करने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है।पीड़ित समाजसेवी ने मंगलवार डीसीपी दक्षिणी से मिलकर हमले में कुछ अन्य साजिशकर्ताओं के शामिल होने का दावा कर साजिशकर्ताओं के खिलाफ जांच कराने की मांग की है।जिस पर डीसीपी ने एसीपी मोहनलालगंज को जांच के आदेश दिए है।
समाजसेवी पत्रकार मुकेश द्विवेदी ने डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 13 नवंबर को जब वो अपनी कार सर्विस सेंटर से लेकर निकले तो तीन कार सवार उनका पीछा कर रहे थे।इसकी जानकारी जब हुई जब वह बीसीसी हाइट्स के लिए अपनी गाड़ी से मुड़े तो कार सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी के दोनों साइड में गाड़िया लगाकर कार में टक्कर मारने का प्रयास किया।पर अपनी सूझबूझ से वहा से निकलकर अंदर प्लाट तक पहुंच गया।और हमलावर भी पीछा करके मौके पर पहुंच गए।और शोर मचाने पर वहा मौजूद लोग दौड़े तो आरोपी मौके पर फायरिंग करते हुए भाग निकले।वही पुलिस ने कारों में सवार हमलावर अभिषेक तिवारी,विनीत तिवारी,चंदन भट्ट हरिनाम राहुल रावत,अमित मिश्रा को पकड़कर दोषी मानते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया था।
पीड़ित की मांग पुलिस हमले की वजह और साजिशकर्ताओं की जांच करे
पीड़ित समाजसेवी पत्रकार मुकेश द्विवेदी ने अपनी शिकायत में कहा कि इस मामले में हमलावरों के तार एक प्रभावशाली कारोबारी से जुड़े हुए है।और कही उसी के इशारे पर उनकी हत्या की साजिश तो नहीं रची गई है।क्योंकि उनकी जान तो खुद की सूझबूझ से बची नहीं हमलावरों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी और खुद को मौके पर फंसने की आशंका पर मौके से भाग निकले थे।पीड़ित ने पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताए है और कहा कि इन बिंदुओं पर पुलिस जांच करेगी तो पूरे रहस्य से पर्दा उठ जाएगा और असली साजिशकर्ता बेनकाब हो जायेगे।
मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच और साजिशकर्ताओं को सलाखों के पीछे भेजने की मांग विभिन्न संगठनों ने की
पीड़ित सहित प्रेस क्लब निगोहा, करनी सेना के दुर्गेश सिंह दीपू, किसान नेता अनमोल तिवारी, पत्रकार एसोशिएशन मोहनलालगंज के महामंत्री अखिलेश द्विवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूरे मामले की गहनता से जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
