निगोहां। निगोहां क्षेत्र के लालता खेड़ा मजरा रामदासपुर निवासी अमृतलाल पुत्र श्री गुरु प्रसाद की मृत्यु बीते दो सितंबर को डूबने से हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद शासन-प्रशासन ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद स्वीकृत की है। मृतक की माता श्रीमती राजकुमारी को आपदा राहत नियमों के तहत 4 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे। मौके पर विधायक अमरेश रावत, मंडल अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी, लेखपाल विश्वनाथ प्रताप सिंह, लेखपाल अब्बास अली, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पांडे सहित क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि शासन की मंशा है कि आपदा प्रभावित परिवारों को समय पर राहत मिले, जिससे वे इस कठिन समय में आर्थिक रूप से सहारा पा सकें। वहीं, परिजनों ने सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
