
मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज तहसील समाधान दिवस के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह द्वारा उठाई गई समस्याओं को एडीएम वित्त एवं राजस्व द्वारा नजरअंदाज करते हुए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायतों से जुड़ी शिक्षा और विकास कार्यों की समस्याओं को लेकर जब प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने मंच पर अपनी बात रखनी चाही, तो एडीएम ने कहा आप कौन होते हैं इस समस्या को लेकर आने वाले? चलो, निकलो यहां से!इस टिप्पणी से आक्रोशित प्रधान संघ के पदाधिकारी भड़क गए और मौके पर ही मौजूद अधिकारियों से तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते तहसील समाधान दिवस का सभागार नारेबाजी से गूंज उठा।प्रधान संघ के पदाधिकारी धरने पर बैठ गए और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह हंगामा घंटों चलता रहा और पूरे तहसील समाधान दिवस की प्रक्रिया बाधित हो गई।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसीपी रजनीश वर्मा और उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला मौके पर पहुंचे और प्रधानों को शांत कराने का प्रयास किया। दोनों अधिकारियों ने प्रधानों से बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन प्रधान संघ अपनी मांगों और एडीएम की टिप्पणी को लेकर अडिग रहा।काफी देर तक चली वार्ता के बाद प्रधान संघ ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया, लेकिन यह चेतावनी दी कि यदि आगे भी जनप्रतिनिधियों के साथ इसी प्रकार का व्यवहार हुआ तो वे जिले भर में आंदोलन छेड़ देंगे।