
(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के इन्द्रजीतखेड़ा में एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणो व महिलाओ को किया जागरूक,पांच सदस्यीय ग्राम सुरक्षा समितियो का होगा गठन)
मोहनलालगंज। कानून व्यवस्था बनाए रखने में मददगार ग्राम सुरक्षा समितियां एक बार फिर जीवित होंगी।मोहनलालगंज कोतवाली के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।गुरूवार को एसीपी रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने मोहनलालगंज के इन्द्रजीतखेड़ा में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणो को जागरुक किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणो से कहा अपराध रोकने के लिये गांवो में समितियां बनाई जायेगी। जनता में पुलिस का विश्वास बढ़ाने और अपना नेटवर्क मजबूत करने के लिए कई साल पहले ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया था। इसके पीछे मंशा यह थी कि समितियों के होने से अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलती। गांवों में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिले। इससे जहां एक तरफ पुलिस का गांव-गांव में अपना नेटवर्क रहेगा, वहीं पुलिस अपराधियों पर समय रहते हुए कार्रवाई कर सकेगी। इसके अलावा प्रतिमाह सुरक्षा समितियों की थाना स्तर पर बैठकें करने, बाकायदा इसका एक रजिस्टर बनाने और समितियों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को उसमें दर्ज कर अमल करना भी शामिल रहेगा।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया प्रत्येक गांव में पांच सदस्यीय सुरक्षा समिति गठित की जायेगी।एसीपी रजनीश वर्मा ने चौपाल में मौजूद ग्रामीणो व महिलाओ को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही कहा इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है।अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। केवाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिंक अथवा ओटीपी शेयर न करें।सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिये ग्रामीणो को यातायात नियमो को बारे में बताया।निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने चौपाल में मौजूद युवाओ को नशे के कारण होने वाली मानसिक व आर्थित नुकसान के बारे में बताते हुये नशा शरीर के लिये बेहद खतरनाक है ओर अपराध का मुख्य कारण है इस लिए नशे से बिल्कुल दूर रहें।ग्रामीणो से सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने की अपील की।इस मौके पर चौकी प्रभारी संजय वर्मा समेत ग्रामीण व महिलाये मौजूद रही।